CG Protest : काम बंद, कलम बंद, मोबाइल बंद, अपनी मांगो को लेकर अनियमित कर्मचारी महासंघ 18 जुलाई को करेंगे विधानसभा घेराव

Spread the love

रायपुर। CG Protest : छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले, सभी पप्रदेश और जिला पदाधिकारियों द्वारा विधानसभा घेराव करने के लिए जनसम्पर्क का दौरा शुरू कर दिया गया है। जाऊ कार्यालयों में पहुंचकर कमर्चारियों को आंदोलन को लेकर जानकारी दी जा रही है। वहीं सभी कर्मचारियों का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, अनियमित कर्मचारी महासंघ 18 जुलाई को विधानसभा घेराव करेंगे। महासंघ के प्रदेश सचिव भूपेंद्र साहू ने बताया कि महासंघ को अभी तक 41 संगठनों के 256000 कर्मचारियों का लिखित समर्थन प्राप्त हो चुका है। सभी अपनी जायज मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी के जन घोषणापत्र के वादों को पूरा करवाने के लिए बड़ी संख्या में राजधानी रायपुर के धरना स्थल पहुंचकर विधानसभा घेराव करने वाले हैं।

Read More : CG News : खेत जुताई के दौरान पलटा ट्रैक्टर, दबने से किसान की मौत, चपेट में छोटा भाई भी आया, जांच में जुटी पुलिस

CG Protest : छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सचिव भूपेंद्र साहू ने कहा है कि आगामी विधानसभा घेराव कार्यक्रम हेतु अभी तक 41 संगठन का समर्थन महासंघ को प्राप्त हो चुका है अभी लगातार अनेक संघठनो का समर्थन हमें मिल रहा हाई आगामी 18, 19, 20, 21 जुलाई 2023 के विधानसभा घेराव और आन्दोलन में काम बंद कलम बंद मोबाइल बंद करेंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *