रायपुर। CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। अब मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। अलग-अलग जिलों में जारी किए गए अलर्ट में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सक्ती, कोरबा, जांजगीर व सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।