CG Reopen Date : अब 18 जून नही बल्कि इस दिन से खुलेंगे स्कूल, भीषण गर्मी के कारण बढ़ाई गई छुट्टियां

Spread the love

 

रायपुर. CG Reopen Date : छत्तीसगढ़ के स्कूलों की गर्मी छुट्टियों को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है. इसके बाद अब छत्तीसगढ़ में सरकारी हो या चाहे प्राइवेट सभी स्कूलों में 18 जून की जगह एक सप्ताह बाद क्लासेस शुरू होगी.

यानी अब 26 जून को स्कूल खुलेंगे. इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश भी जारी किया गया है.भीषण गर्मी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

जारी आदेश में कहा गया कि ”प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका के मद्देनजर शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए तारीख 22 अप्रैल 2024 से 15 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था.

वर्तमान में भी प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है और इस कारण से छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि में दिनांक 16 जून 2024 से लेकर 25 जून 2024 तक वृद्धि करता है. 26 जून से स्कूल शुरु होंगे. बता दें कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी अपने चरम पर है. लू और कड़ी धूप में आम लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादातर अभिभावक गर्मी की वजह से अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर चिंतित थे.


Spread the love