CG Toppers Helicopter Ride : हेलीकॉप्टर राइड में सिस्टम की गड़बड़ी, टॉपर की जगह घूमी दूसरी बच्ची
August 9, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। CG Toppers Helicopter Ride : छत्तीसगढ़ में इस साल टॉपर्स छात्रों को सरकार की ओर से फ्री हेलीकॉप्टर राइड कराया गया था। जिसमें अब सिस्टम की बड़ी गड़बड़ी निकल कर सामने आ रही है। 12 विन में विशेष जनजाति संवर्ग में सबसे ज्यादा नंबर पाने वाली अंजली बैगा को सिस्टम की गड़बड़ी के चलते दूसरी बच्ची को इस कैटेगरी में टॉपर बताया दिया गया। साथ ही उसे फ्री हेलीकॉप्टर राइड भी करवाई गई।
अब छात्रा ने इस मामलें में शिकायत की है। इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद अफसरों का कहना है कि बच्ची को मेरिट में शामिल करने के साथ हेलीकॉप्टर कराने को लेकर बात कही गई है।
CG Toppers Helicopter Ride : मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची के सभी दस्तावेज चेक करने के बाद सामने आया कि बच्ची ने परीक्षा जनरल कैटेगरी से दे दी। अपनी जाति सम्बंधी डॉक्यूमेंट नहीं दिए। स्कूल को भी ध्यान रखना था। बच्ची बैगा समुदाय से है।

मई महीने में मेरिट लिस्ट जारी की गई थी। मनेंद्रगढ़ की अजंली जनजाति कैटेगरी की वजह से मेरिट सूची में शामिल की जाएगी। वहीं अन्य बच्चों के भी नाम जुड़ेंगे। अगले वर्ष हेलीकॉप्टर राइड होगी तब नाम शामिल कर सुविधा दी जाएगी। फिलहाल मनेंद्रगढ़ की बच्ची को टॉपर्स को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में शामिल किया गया है।
Read More : CGBSE Board Exam Result : 10-12 वीं के नतीजे हुए घोषित, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने किया जारी, यहां देखें रिजल्ट
CG Toppers Helicopter Ride : शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल बहरासी से रेग्युलर स्टूडेंट रही अंजली बैगा ने साइंस सब्जेक्ट में 12 पास की है। अंजली ने अपनी शिकायती लेटर में लिखा है कि, मुझसे कम अंक प्राप्त करने वाली सुनीता बैगा को प्रथम स्थान में दिखाया गया है।
दूसरी ओर सुनीता बैगा स्वामी आत्मानंद स्कूल जनकपुर की छात्रा हैं। जिसे विशेष जनजाति संवर्ग में फर्स्ट रैंक दिखाकर प्रोत्साहित और पुरस्कृत भी किया गया है। जिसके हकलते अजंली बैगा को उनके हक का पुरुस्कार नहीं मिल पाया। अजंली की मांग है कि विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा की वरीयता को ठीक किया जाए। अब सुनीता और अंजली दोनों को मेरिट में रखा जाएगा।
RELATED POSTS
View all