Raipur : CG Train Cancel : एक बार फिर रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ में रेल यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर है। बस्तर संभाग में इन दिनों माओवादी TCOC सप्ताह मना रहे है। ऐसे में विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन और नाइट एक्सप्रेस दोनों ट्रेनों को 12 मई तक के परिचालन को रोक दिया गया है।
CG Train Cancel : किरंदुल से लौह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम तक मालगाड़ियों की आवाजाही बरकरार रहेगी। ईको (ईस्ट कोस्ट) रेलवे मंडल ने यात्री ट्रेनों के बंद को लेकर आदेश भी जारी किया है। नक्सल दहशत की वजह से रेलवे ने यात्री ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।
CG Train Cancel : बता दें कि दंतेवाड़ा किरंदुल के बीच मालगाड़ी डिरेल हो गई थी, शनिवार को मालगाड़ी डिरेल होने से रेल मार्ग 2 घंटे तक प्रभावित रहा। जिससे रेलवे और एनएमडीसी को बड़ा नुकसान हुआ। वहीं रेलवे का मानना है कि यह नक्सलियों की करतूत है। नक्सलियों का TCOC भी चल रहा है। इसी के तहत रेलवे के अफसरों को आशंका है कि, नक्सली यात्री ट्रेनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस वजह दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच यात्री ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है।
20 ट्रेने हो चुकी रद्द
रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर- रायपुर आरवी ब्लॉक हट के बीच दूसरी रेललाइन एवं रायपुर यार्ड का आधुनिकरण का कार्य किया जायेगा। यह कार्य 4 मई से 10 मई तक किया जायेगा। जिसके कारण छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेने रद्द रहेगी। इसके आलावा कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया हैं।