CG Train Cancel : नही थम रही रेल यात्रियों की मुसीबतें, 3 से 10 जून तक रद्द की गई ये ट्रेने, देखें लिस्ट

Spread the love

रायपुर। CG Train Cancel : रेल यात्रियों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के खरियार रोड-नेवापरा सेक्शन ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक और रायपुर यार्ड का आधुनिकरण किया जायेगा। यह कार्य 3,5 और 7 जून को किया जाएगा। वहीं ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के बृंदामल स्टेशन यार्ड का आधुनिकरण किया जायेगा। यह कार्य 4 से 9 जून तक होगा।

इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित

3 जून को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08227/08528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।
3 जून को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।

4 जून को जूनागढ़ रोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

7 से 9 जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।
8 से 10 जून तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

7 से 9 जून तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08277 टिटलागढ़-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।
8 से 10 जून तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08278 रायपुर-टिटलागढ़ पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां:

3, 5 जून को टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पेसेजर स्पेशल संबलपुर एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
3, 5 जून को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पेसेजर स्पेशल संबलपुर एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।


Spread the love