Live Khabar 24x7

CG Train Cancelled : यात्रियों की बढ़ेगी परेशानियां, 3 दिन के लिए रद्द हुईं ये 9 ट्रेनें

November 12, 2024 | by Nitesh Sharma

CG Train Cancelled
CG Train Cancelled
CG Train Cancelled

रायपुर। CG Train Cancelled: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाने लगातार पटरियों में विस्तार का कार्य दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कर रहा है। इसी क्रम में अब एक्सप्रेस के बाद मंडल की लोकल ट्रेन रद्द करने का फैसला लिया गया है। 15 से 17 नवंबर तक रायपुर मंडल के अंतर्गत हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग के लिए रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग की जाएगी।

रेलवे का कहना है कि, इस कार्य के पूर्ण होते ही सड़क मार्ग के उपयोकर्ताओं को सुविधा के साथ ही गाड़ियों के परिचालन में गतिशीलता आएगी। रद्द ट्रेनों में रायपुर व बिलासपुर से गुजरने वाली ट्रेन शामिल है। 15 नवंबर को 4 व 16 को एक, फिर 17 और 18 नवंबर को 2-2 ट्रेन रद्द रहेगी।

रद्द रहेगी यह ट्रेन

■ 15 नवंबर को गाड़ी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
■ 15 नवंबर को गाडी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु रद्द रहेगी।
■ 15 नवंबर को गाडी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु रद्द रहेगी।
■ 15 व 16 नवंबर 2024 को गाडी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
■ 16 नवंबर को गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
■ 17 नवंबर को गाडी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
■ 17 नवंबर को गाडी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
■ 18 नवंबर को गाडी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
■ 18 नवंबर को गाडी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी।

RELATED POSTS

View all

view all