CG Train Cancelled : रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, कई ट्रेनों को किया गया रद्द, तो ये 4 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित

Spread the love

 

रायपुर। CG Train Cancelled : त्यौहार के दिनों में रेलवे आए दिन ट्रेनों को रद्द कर रहा है। जिससे यात्रियों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। SECR यानी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन का निर्माण कार्य होना है। हाल में जामगा और झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन का निर्माण एवं विद्युतीकृत का कार्य एक साथ किया गया है ।

वहाँ लाजकुरा रेलवे स्टेशन में वर्तमान में स्थित वाई-कर्व को लाजकुरा एवं ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशनो के मध्य एक नये लोकेशन पर परिवर्तित किया जा रहा है । इस वाई-कर्व को वहाँ परिवर्तित करने से अप एंड डाउन दोनों दिशाओ में रेल परिचालन और भी व्यवस्थित साथ ही प्रभावी हो सकेगा। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जानें के लिए कई ट्रेनों को 2 से 18 अक्टूबर, 2023 तक रद्द किया गया है। तो कुछ ट्रेन बीच में समाप्त हो जाएगी और अन्य परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

CG Train Cancelled : रद्द होने वाली गाडियां:-

  • दिनांक 06 से 13 अक्टूबर, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 07 से 14 अक्टूबर, 2023 तक पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 02 से 18 अक्टूबर, 2023 तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 04 से 20 अक्टूबर, 2023 तक इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 01 से 17 अक्टूबर, 2023 तक शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 03 से 19 अक्टूबर, 2023 तक कुर्ला से चलने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 01 से 17 अक्टूबर, 2023 तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 02 से 18 अक्टूबर, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 02, 03, 06, 07, 09, 10, 13 एवं 14 अक्टूबर, 2023 तक कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्ला-शालीमार सुपर फास्ट ज्ञानेश्वेरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 04, 05, 08, 09, 11, 12, 15 एवं 16 अक्टूबर, 2023 तक शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला सुपर फास्ट ज्ञानेश्वेरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:-

  • 2, 5, 9, 12 एवं 16 अक्टूबर, 2023 तक भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी ।
  • 2 से 18 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया एवं झारसुगुडा से चलने वाली 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुडा-गोंदिया मेमू स्पेशल पैसेंजर रायगढ़ एवं झारसुगुडा के बीच रद्द रहेगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडिया:-

  • दिनांक 04, 07, 11, 14 एवं 18 अक्टूबर, 2023 तक कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी।
  • दिनांक 03, 10 एवं 17 अक्टूबर, 2023 तक पूरी से चलने वाली 22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
  • दिनांक 05, 12 एवं 19 अक्टूबर, 2023 तक कुर्ला से चलने वाली 22865 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी।
  • दिनांक 02 से 18 अक्टूबर, 2023 तक रेल यात्रियो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये रायगढ़ एवं झारसुगुडा के बीच 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को पैसेंजर बनकर चलेगी।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *