CG VIDHANSABHA BREAKING : छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, शायरी से हुई शुरुआत और हंगामे पर खत्म हुआ दूसरा दिन

Spread the love

 

रायपुर। CG VIDHANSABHA BREAKING : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन की कार्यवाही खत्म हो गई है। सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। प्रश्नकाल की कार्यवाही तक जमकर हंगामा चला। धान खरीदी को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा। पक्ष के कई सवालों पर विभाग के मंत्री ठीक से जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को मोर्चा संभालना पड़ा। पीडीएस चावल में गड़बड़ी की जांच के लिए समिति बनाई गई है।

सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सबस पहले अविभाजित मध्यप्रदेश में राज्यमंत्री और मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य शिव नेताम को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद सदन में 2 मिनट का मौन रखा गया। फिर कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। कार्यवाही शुरू होने के बाद प्रश्नकाल शुरू हुआ। पहला सवाल सत्तापक्ष के बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने पूछा। कौशिक ने पीडीएस में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया।

कौशिक ने पूछा कि 17 मार्च 2023 में पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी की चर्चा के दौरान मंत्री ने 24 मार्च 2023 तक मामले की जांच की बात कही थी, लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके जवाब में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में तय समय पर सत्यापन नहीं किया गया था, जिसके कारण जांच में देरी हुई।

कौशिक ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश के बावजूद समय पर कार्रवाई नहीं हुई। इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि यह आसंदी की अवमानना है। यह गंभीर बात है. इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। सत्ता पक्ष के विधायकों की तरफ से जांच की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि आसंदी के निर्देशों का पालन होना चाहिए। सिंह ने कहा कि अगर आसंदी से किसी भी मामले में जांच का निर्देश होता है तो इस पर गंभीरता से कार्रवाई होनी चाहिए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *