रायपुर। CG Vidhansabha Monsoon Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मॉनसून सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा। जहां शिक्षकों की कमी से लेकर बलौदाबाजार की घटना का मुद्दा गूंजा। प्रश्नकाल के बाद सदन की कार्रवाई चालू हुई। जिसके बाद विपक्ष ने बलौदाबाजार हिंसा का मुद्दा फिर से उठाया।
जिसपर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि कार्रवाई आगे बढ़ गई और अब इस विषय पर चर्चा नहीं हो सकती है। किसी दूसरे माध्यम से इस विषय पर चर्चा कर लें। लेकिन विपक्षी सदस्य नहीं मानें और स्थगन पर चर्चा की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद सदन में दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अनुपूरक बजट पेश किया। अनुपूरक बजट में सदन पर कल होगी चर्चा। भारी हंगामे के बीच सदन की कार्रवाई कल 11 बजे तक के लिए स्थगित।
विपक्ष के नेता को किया गया निलंबित
नारेबाजी के बीच विपक्ष के सदस्य गर्भगृह पहुंच गए। जिसके बाद सीएम और गृहमंत्री की इस्तीफे की मांग करने लगे। जिसके बाद हंगामे के बीच गर्भगृह में प्रवेश करने वाले सदस्यों को निलंबित कर दिया गया। स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, उमेश पटेल समेत कई कांग्रेस के सदस्यों को निलंबित कर दिया। निलंबन के बाद भी कांग्रेसी विधायक नहीं मानें और लगातार गर्भगृह में नारेबाजी कर रहे हैं।