Live Khabar 24x7

CG Vidhansabha Session : सदन में रामुकमार ने पूछा उद्योगों में सुरक्षाकर्मियों से 12-12 घंटे ड्यूटी क्यों कराई जाती है, मंत्री ने कर दी जांच का आदेश

February 22, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। CG Vidhansabha Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। गुरुवार की कार्यवाही में दौरान सुरक्षाकर्मियों से 12-12 घंटे ड्यूटी कराने का मुद्दा उठा। उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने उद्योगों में सुरक्षा गार्ड को 12 घंटे ड्यूटी कराने के मामले की जांच कराने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि लेबर अफसर की टीम बनाकर प्रदेश भर में उद्योगों में सुरक्षा गार्ड के 12 घंटे ड्यूटी कराने की शिकायत की जांच करायी जायेगी।

दरअसल रामकुमार यादव ने सदन में ये सवाल पूछा कि चंद्रपुर विधानसभा के अंतर्गत स्थापित पावर प्लांटों एवं उद्योंगों में 2021-22 में क्या जांच करायी गयी है और क्या अनियमितता पायी गयी है। उन्होंने ये सवाल भी किया कि अपने क्षेत्र के उद्योगों में सुरक्षाकर्मियों के 12-12 घंटे ड्यूटी कराने का मुद्दा जब उन्होंने उठाया, तो कई सुरक्षाकर्मियों को नौकरी से निकाल दिया गया और कई सुरक्षाकर्मियों को बंद करा दिया गया।

रामकुमार यादव ने ये भी कहा कि ये शिकायत सिर्फ चंद्रपुर की ही नहीं है, प्रदेश भर के उद्योगों में सुरक्षाकर्मियों से 12-12 घंटे ड्यूटी ली जाती है। इसकी जांच करायी जानी चाहिये। मंत्री लखनलाल देवांगन ने इस मामले की जांच की बात कही, जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा कि, किस स्तर के अधिकारी से जांच करायी जायेगी और जिन सुरक्षाकर्मियों को नौकरी से निकाला गया है, क्या उनकी वापसी करायी जायेगी। जवाब में मंत्री ने आश्वासन दिया कि लेबर अफसरों की टीम बनाकर प्रकरण की जांच करायी जायेगी।

 

 

RELATED POSTS

View all

view all