Live Khabar 24x7

CG Vyapam Exam : व्याख्याता भर्ती परीक्षा के समय सारणी में हुआ बदलाव, अब इस तारीख को आयोजित होगी परीक्षा

May 27, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। CG Vyapam Exam : व्याख्याता भर्ती ई आर टी संवर्ग की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल व्यापम ने परीक्षा के समय सारिणी में बदलाव किया है। परीक्षा में परीक्षा की तिथि और परीक्षा केंद्रों में भी बदलाव किया गया है। व्यापम ने व्याख्याता भर्ती ई और टी संवर्ग के परीक्षा केंद्रों का विस्तार किया है।

Read More : Teacher Recruitment Update : 10 जून को होगी परीक्षा, इस दिन जारी किया जाएगा एडमिट कार्ड, जानें वेकेंसी से संबंधित A2Z डिटेल

दरअसल पूर्व में जब व्यापम ने विज्ञापन जारी किये थे, तो उसमें व्याख्याता ई एंड टी संवर्ग की परीक्षा को लेकर सिर्फ 5 जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाये थे, लेकिन अब डीपीआई के निर्देश पर व्यापम ने परीक्षा केंद्रों का विस्तार किया है। पहले सिर्फ 5 जिला मुख्यालयों में होने वाली परीक्षा अब 30 जिला मुख्यालयों में होगी। व्यापम की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक वाणिज्य, गणित और भौतिक विषय के लिए व्याख्याता भर्ती परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 30 जिला मुख्यालय में होंगे।

जानिये कब होगी व्याख्याता परीक्षा

व्यापम ने शिक्षक भर्ती की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। अब 10 जून को नहीं 11 जून रविवार को परीक्षा होगी। परीक्षा के नये टाइम टेबल को लेकर जो निर्देश व्यापम ने जारी किया है, उसके मुताबिक व्याख्याता वाणिज्य ई और टी संवर्ग की भर्ती परीक्षा 11 जून रविवार को होगी। वहीं व्याख्याता गणित ई और टी संवर्ग की परीक्षा 11 जून को ही होगी। वहीं व्याख्याता भौतिक ई और टी संवर्ग के लिए परीक्षा 12 जून सोमवार को होगी।डीपीआई के प्रस्ताव पर 6 मई से 23 मई तक शिक्षक भर्ती के आवेदन मंगाये गये थे। व्यापम के मुताबिक 5 जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।

RELATED POSTS

View all

view all