CG Weather Alert : विदाई से पहले जमकर बरसेंगे बदरा, इन क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी

Spread the love

CG Weather
CG Weather

रायपुर। CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई से पहले राज्य में एक बार फिर से मानसूनी सिस्टम एक्टिव हो रहा है। कई जिलों में अगले तीन घंटों में भारी बारिश हो सकती है। जहां भीषण बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ के दक्षिण क्षेत्र के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। इन क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन घंटों में बालोद, बलौदाबाजार, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, नारायणपुर, राजनांदगांव, सुकमा में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बादल गरजने के साथ बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

इस साल प्रदेश में मानसून का सीजन 30 सितंबर के बाद खत्म होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून से 30 सितंबर के बीच का समय मानसून सीजन माना जाता है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, जब हवा दक्षिण-पश्चिम की तरफ बहती है तभी मानसून की शुरुआत होती है। वहीं, मानसून की विदाई का संकेत यह होता है कि जब हवा दक्षिण-पश्चिम से बदलकर उत्तर और उत्तर-पूर्व की तरफ हो जाए।

प्रदेश में अबतक 1099.4 मिमी औसत वर्षा

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1099.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 22 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2314.3 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 570.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।


Spread the love