रायपुर। CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में मौसम पिछले दो दिनों से बदला हुआ नजर आ रहा है। बीते 24 घंटों में कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलवृष्टि हुई। तेज आंधी तूफान भी चली। शहरी क्षेत्रों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं किसान अपनी फैसलों को लेकर चिंतित है। बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। अब अगले 24 घंटों में प्रदेश के जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई हैं।
अगले 24 घंटों में यहां होगी जमकर बारिश, ओलावृष्टि
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, रायगढ़, कोरबा, कबीरधाम और जांजगीर-चांपा जिले में मेघगर्जन के साथ बारिश, अंधड़ चलने और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, गरियाबंद और महासमुंद में मेघगर्जन के साथ माध्यम से भारी वर्षा की आशंका जताई गई है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।