CG Weather Alert : प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी।
September 24, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले 2-3 दिनों से बारिश हो रही है। लोगों को हो रही उमस से बड़ी राहत भी मिली है। आने वाले दिनों में भी बारिश होने से तापमान में गिरावट रहने वाली है। राजधानी में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं। वहीं हल्की बौछारें भी देखने को मिली है। अब मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों के बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 25 सितंबर के सुबह -8:30 बजे तक प्रदेश के दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों के एक दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा और वज्रपात होने की आशंका है। IMD रायपुर ने इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

RELATED POSTS
View all