रायपुर। CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में फिर मौसम का मिजाज का बदलने वाला है। प्रदेश में लोगों को एक बार फिर गर्मी से राहत मिलने जा रही है। दिनभर की तपाती धूप के बाद लगातार दूसरे दिन तापमान में बदलाव होने जा रहा है। सोमवार को भी शाम के बाद मौसम में परिवर्तन देखने को मिला। वहीं अब मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कबीरधाम, कोरबा, मुंगेली, रायपुर, राजनांदगांव, रायगढ़, जांजगीर, नारायणपुर, बीजापुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा में अगले तीन घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बिजली के साथ आंधी की संभावना जताई गई है।