रायपुर। CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में आज मानसून राजनांदगांव, दुर्ग धमतरी और गरियाबंद के कुछ हिस्से तक आगे बढ़ गया है। अगले 2 से 3 दिनों में इसके उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि कई जगहों पर प्री-मानसून का असर देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 घंटों में बलौदाबाजार, बेमेतरा, दुर्ग, कबीरधाम, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर, सक्ती, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बादल से जमीन पर बिजली गिरने और 40-60 किमी प्रति घंटे की तेज हवा चलने की संभावना है।
वहीं जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सरगुजा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा रायपुर, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, कांकेर और मानपुर-मोहला-अम्बागढ़ी चौंकी के जिलों के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की अतिसंभवना जताई है। 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।