रायपुर। CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अगले दो दिन मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। अगले दो दिन तक इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में दुर्ग जिले का न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री रहा।
मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग ने 2 अक्टूबर के सुबह 8:30 बजे तक के लिए रायगढ़ तथा जशपुर विलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं सरगुजा, बलरामपुर, कोरबा तथा जांजगीर विलों में एक-दो स्थानों पर भारी वषाा तथा वज्रपात होने की संभावना है। जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसी प्रकार 2 अक्टूबर के सुबह 8:30 बजे से 3 अक्टूबर के सुबह 08:30 तक के लिए कोरबा, रायगढ़ तथा जांजगीर विलों में एक-दो स्थानों पर अति भारी से सीमांत भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बलोदा बाजार तथा बिलासपुर विलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की संभावना है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।