रायपुर। CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में फिर से मानसूनी सिस्टम ऐटिव हो गया है। दक्षिणी क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है। बस्तर में बाढ़, बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। इंद्रावती, गोदावरी, संकनी-डंकनी, शबरी नदी का जलस्तर उफान पर है। तेलंगाना-ओड़िशा मार्ग अवरूद्ध है जिसके चलते इस इलाके में सैकड़ों वाहन फंसी हुई हैं। वहीं एक गांव के बीस घर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। अब मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में येलो से लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
अगले 24 घंटों के लिए इन क्षेत्रों में अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के गरियाबंद, धमतरी, बालोद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कांकेर, बीजापुर व नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर बहुत भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। इन क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं महासमुंद, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव व दंतेवाड़ा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई व सुकमा जजिों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। साथ ही कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला-पेंड्रा-मिवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई व कबीरधाम जिलों में एक-दो स्थानों में भारी वर्षा होने की संभावना है। इन इलाकों के लिए भी येलो अलर्ट जारी हुआ है।