CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ के इन हिस्सों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
September 1, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर। CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में बीते 2-3 दिनों में कम बारिश हुई है। जिससे उमस बढ़ने से लोग हलकान हो रहे है। अगले दो दिनों तक राजधानी रायपुर में कुछ इसी तरह का वातावरण रहने के आसार हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अलग-अलग जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, रविवार को बस्तर संभाग के कुछ जिलों में भारी वर्षा के आसार बन रहे हैं।
गले 24 घंटों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक व वज्रपात के साथ भारी से बहुत वर्षा होने की संभावना है। जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
साथ ही, प्रदेश के दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात व मध्यम से भारी वर्सा होने की संभावना है। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
RELATED POSTS
View all