नई दिल्ली। CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ के लोगों को जल्द ही भारी उमस से राहत मिलने जा रही है। रुक-रुक हो रही बारिश से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। जिससे अब लोगों को छुटकारा मिलने जा रहा है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी भारिश के साथ गरज की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है।
दो दिन के लिए अलर्ट जारी
CG Weather Alert : मौसम विज्ञान केंद्र (रायपुर) ने छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में भारी बारिश और वज्रपात के लिए 2 दिनों का अलर्ट जारी किया है। जारी अलर्ट के अनुसार, 13 सितंबर के सुबह 8:30 बजे तक बस्तर और कांकेर जिले के एक-दो स्थानों पर भारी से अति होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Read More : CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
वहीं जशपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों के एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वषाा तथा वज्रपात होने की संभावना है। इस 5 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
साथ ही आईएमडी रायपुर ने 13 सितंबर के सुबह 08:30 से 14 सितंबर के सुबह 08:30 तक अलग अलग जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिनमें रायगढ़, रायपुर, गररयाबंद, धमतरी महासमुंद, बस्तर, कोंडगांव, दंतेवाडा, सुकमा, कांके र, बीजापुर तथा नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वषाा तथा वज्रपात होने की संभावना है ।