रायपुर। CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में सोमवार को मौसम में परिवर्तन नजर आ रहा है। जहां प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। जिससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 घंटों में बीजापुर में अलग-अलग स्थानों पर तेज बादल से जमीन पर बिजली गिरने और बारिश होने की संभावना है। यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं अगले 3 घंटों में बलरामपुर, बस्तर, दुर्ग, गरियाबंद, जशपुर, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, सूरजपुर, सरगुजा के अधिकांश स्थानों पर मध्यम बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इन क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अगले 3 घंटों में बालोद, धमतरी, गरियाबंद, रायपुर में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बादल और बिजली गिरने की संभावना है। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।