CG Weather Alert : दुर्ग, राजनांदगांव समेत इन क्षेत्रों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Spread the love

 

रायपुर। CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में आज फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। कई इलाकों में बारिश के साथ गरज की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने 10 से ज्यादा जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 घंटों में दंतेवाड़ा, दुर्ग, गरियाबंद, खैरगढ़ छुईखदान गंडई, कोरबा, कोरिया, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव में अधिकांश स्थानों पर मध्यम बारिश और बादल गरजने की संभावना है।

वहीं अगले 3 घंटों में बस्तर, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा के अधिकांश स्थानों पर मध्यम बादल के साथ बिजली गिरने और बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया है।


Spread the love