रायपुर। CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में मानसून की एक्टिविटी बढ़ गई है। राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में सुबह बारिश, फिर दोपहर में हल्की धूप भी रही। लेकिन लोगों को उमस से परेशानी हुई। हालांकि मौसम विभाग ने अब मौसम के लिए अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी। अगले तीन घंटे तक प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी। सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, जशपुर, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर, सक्ती, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है।