CG Weather News : प्रदेश के इन क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार, जानें प्रदेशभर के मौसम का ताजा हाल
November 27, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। CG Weather News : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। दिसंबर के पहले हफ्ते से ही कड़ाके की ठंड पड़ेगी। दरअसल छत्तीसगढ़ का मौसम करवट ले रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार को प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश की संभावना है। इसी वजह से न्यूनतम तापमान बढ़ सकता है।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी आने के संकेत हैं। प्रदेश के अनेक जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। बीती रात न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट आई है। जिससे ठंड में मामूली वृद्धि हुई है। रविवार को सुबह हल्का कोहरा रहा, उसके बाद मौसम साफ हो गया। आसमान पर 30 फीसदी तक बादल थे।
RELATED POSTS
View all