CG Weather : GPM, दंतेवाड़ा समेत इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तूफान की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Spread the love

 

रायपुर। CG Weather : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बाद लोगों को राहत मिलने जा रही है। दरअसल प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। इन इलाकों में बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ तूफान के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, अगले 3 घंटे में सरगुजा, बालोद, बस्तर, बीजापुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जशपुर, कांकेर, कोंडागांव, कोरबा, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, मुंगेली, नारायणपुर, रायगढ़, सुकमा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज़ हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।


Spread the love