रायपुर। CG Weather Report : छत्तीसगढ़ पिछले कुछ दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है। जिससे हो रही उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। ऐसे में जल्द ही लोगों को भारी उमस से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग अनुसार, कल यानी 15 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
रुक रुक कर बारिश होने के चलते तापमान बढ़ने लगा है। जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने लोगों को 15 जुलाई के लिए बारिश की चेतवानी जारी की है।
Read More : CG Weather Update : प्रदेश में दो दिनों से हो रही बारिश, तो अभी इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
CG Weather Report : वहीं रायपुर शहर में बदल छाए रहेंगे। शाम के समय में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगभग 33 डिग्री और 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बीते दिन गुरुवार को प्रदेश के एक-दो जगहों में हल्की बारिश दर्ज की गई है।
वहीं आज भी बदल छाए हुए हैं। एक-दो इलाकों में बारिश की आसार है। शुक्रवार को प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज चमक और छींटे पड़ने की संभावना है।