CG Weather Report : कोरबा, सरगुजा समेत इन क्षेत्रों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Spread the love

CG Weather Update

रायपुर। CG Weather Report : छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश में एक बार फिर बारिश होने वाली है। मंगलवार को सुबह से राजधानी रायपुर में काले बादल छाए हुए है। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने वाली है। दरअसल, रायपुर मौसम विभाग ने 9 से 11 अक्टूबर के बीच कई जिलों में हल्की से माध्यम बारिश की संभावना जताई है।

अगले 3 घंटों में बलरामपुर, गरियाबंद, जशपुर, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरिमिरी भरतपुर, सरगुजा में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बादल से बिजली गिरने और बारिश की संभावना जताई गई है। इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

10 अक्टूबर बारिश

बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबार, महासमुंद, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर में भी गरज-चमक और आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है।

15 अक्टूबर के बाद बढ़ेगी ठंड

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 15 अक्टूबर के बाद से छत्तीसगढ़ में ठंड का आगमन होगा। मौसम के तापमान में गिरावट होगी और इस महीने के आखिरी सप्ताह में गुलबी ठंड प्रदेश में दस्तक देगी। प्रदेश में मौसम चेंज और तापमान में गिरावट के बाद ठण्ड भी बढ़ने लगेगी।


Spread the love