CG Weather : मिचौंग तूफान का छत्तीसगढ़ में अभी कुछ दिन और दिखेगा असर, इस संभाग में होगी सबसे ज्यादा बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Spread the love

 

रायपुर। CG Weather : महोदधि से उठा मिचौंग तूफ़ान का प्रभाव छत्तीसगढ़ राज्य में भी देखने को मिला है। पिछले दो दिनों में 5 संभागों में हो रही बारिश के साथ ठंड भी बढ़ी है। दक्षिण बस्तर में लगातार 2 दिनों से बारिश हो रही है। वहीं आने वाले 2 दिनों तक बारिश के बने रहने की संभावना है। बारिश के चलते अधिकतम जिलों में तापमान 6 से 8 डिग्री कम होने की संभावना है।

मौसम विभाग अनुसार, शुक्रवार से बादल छटने के बाद अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। रायपुर का न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है। जबकि अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं आज प्रदेशभर में बादल छाए रहने के आसार हैं। साथ ही कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में बस्तर में 6 सेंटीमीटर बारिश हुई है।

मौसम विशेषज्ञ एसपी चंद्रा ने बताया कि चक्रवाती तूफान मिचौंग का कहर छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से बना हुआ है। प्रदेशभर में बारिश का दौर चल रहा है। जिससे आमजनता काफी प्रभावित रही है। आने वाले 24 घंटों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावनाएं बनी हुई है। उत्तर छत्तीसगढ़ में आज खासा प्रभाव मिचौंग का देखने मिलेगा। बस्तर संभाग में भी सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। वहीं तापमान में भी गिरावट देखने मिली है। हालांकि तूफान कमजोर होते हुए उत्तर की ओर आगे बढ़ रहा है।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *