CG Weather : प्रदेश में पारा निकला 44 डिग्री के पार, चिलचिलाती धूप ने हाल किया बेहाल, सबसे ज्यादा इस जिले के लोग परेशान

Spread the love

 

रायपुर। CG Weather : छत्तीसगढ़ में मौसम साफ होते ही अधिकतम तापमान में बदलाव दर्ज किया गया है। अप्रैल के महीने में 3 से 4 बार द्रोणिका और चक्रवात की वजह से मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला। पारा 8 से 10 डिग्री गिरकर 30 डिग्री जिससे लोगों को राहत मिली।

पिछले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में गर्मी लगातार बढ़ ही जा रही हैं। अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पास पहुंच गया है। वहीं इस बीच मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले अगले 3 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में लगभग 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी।

गर्मी की वजह से लोग पसीने से तरबतर हो रहे। राजधानी रायपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया इसके साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री डोंगरगढ़ में दर्ज किया गया।


Spread the love