CG Weather : प्रदेश के अगले 24 घंटों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया जारी

Spread the love

 

रायपुर। CG Weather : राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जगहों पर आज सुबह से ही बारिश हो रही है। बुधवार को प्रदेश के अधिकांश जगहों पर बारिश के आसार हैं। वहीं गुरुवार से प्रदेश में बारिश की गतिविधि में कमी आने की संभावना है। हालांकि इस बीच मानसून की सक्रियता की वजह से हल्की मध्यम बारिश होती रहेगी। आज सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश के आसार हैं।

अगले 24 घंटों में यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर बहुत भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। यहां के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के कोरबा, बालोद, खैरागढ़-छुईखदानगंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, दंतेवाड़ा, कांके र व नारायणपुर जजिों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

साथ ही प्रदेश के सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेिा-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली, जांजगीर, बलौदा बाजार, दुर्ग, बस्तर व सुकमा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। IMD रायपुर ने इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है।

अगले 48 घंटे के लिए चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कोररया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली व कोरबा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।


Spread the love