CG Weather : इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ होगी होगी बारिश, मौसम विभाग ने आदेश किया जारी

Spread the love

 

रायपुर। CG Weather : दक्षिण-पश्चिम मानसून के कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल के ज्यादातर हिस्सों में सक्रिय हो गया है। जिसके असर से दक्षिण छत्तीसगढ़ में प्री मानसून एक्टीविटी दिखने लगी है। लोगों को गर्मी से जल्द बड़ी राहत मिलने वाली है। इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की जानकारी मुताबिक, अगले 3 घंटों में बिलासपुर, गरियाबंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कबीरधाम के अधिकांश स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की सतही हवा के साथ मध्यम गरज और बिजली गिरने की संभावना है।

11-12 जून को रायपुर में होगी मानसून दस्तक

मौसम विभाग के अनुसार रायपुर में 11-12 जून को मानसून दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने आज रायपुर समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और बारिश का अलर्ट जारी किया है।


Spread the love