CG Weather Update : भीषण गर्मी झेलने के बाद अब बारिश की पड़ेगी मार, प्रदेश में दिखेगा चक्रवाती तूफान मोचा का असर, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
May 8, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। CG Weather Update : लगातार दो दिनों तक भीषण गर्मी का सामना करने के बाद प्रदेशवासियों को अब थोड़ी रहत मिलाने वाली हैं। दरअसल आज देर शाम और रात में हलकी बूंदा-बांदी की संभावनाए जताई जा रही हैं।
बता दे कि भारतीय मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे एक चक्रवात को लेकर चेतावनी जारी की है। यह चक्रवात तूफान बनकर देश के पूर्व तट से टकरा सकता है। इसके 9 मई को दबाव और चक्रवाती तूफान में तब्दील होने का अनुमान है। इस तूफान को ‘मोचा’ नाम दिया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मोचा के कारण आंध्र प्रदेश में तीन दिनों तक बारिश जारी रहेगी।
Read More : CG Weather Update : दों दिनों तक प्रदेशभर में छाए रहेंगे बादल, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट, जानिए अपने क्षेत्र का हाल
इसके कारण पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मेघालय, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़ और अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर हल्की बारिश की संभावना है। इन इलाकों में मध्यम से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
छत्तीसगढ़ में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में चक्रवाती तूफान मोचा का असर आगामी दिनों में तेज होने की संभावना है, जिसका असर देश के कई राज्यों सहित दक्षिण छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 8 मई से 12 मई तक तक बूंदा-बांदी जारी रहेगी।
RELATED POSTS
View all