Live Khabar 24x7

CG Weather Update : प्रदेश के इन हिस्सों में जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

August 3, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

नई दिल्ली। CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में बीती रात जमकर बारिश हुई है। राजधानी समेत कई शहरों में झमझम बारिश होने से दफ्तर से लौटने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था। वहीं तेज हवाओं से पेड़ गिर गए, जिससे रोड ब्लॉक जैसी समस्या हुई। निचले क्षेत्रों में जलजमाव भी हुआ।

CG Weather Update : अगस्त के महीने में अच्छी बारिश होने के आसार है। अलग अलग जिलों को लेकर मौसम विभाग द्वारा दर्ज की गई है। जिस अनुसार, रायगढ़ 222.7 मिमी, सूरजपुर 157.6 मिमी, मुंगेली 145 मिमी, बिलासपुर 117.6 मिमी, कोरबा 116.4 मिमी, कोरिया 112.2 मिमी,

महासमुंद 112, सरगुजा 105.8 मिमी, जांजगीर 99.1 मिमी, रायपुर, 97.9 मिमी, जशपुर 96.6 मिमी, बलौदाबाजार 92.5 मिमी, बेमेतरा 77 मिमी, कबीरधाम 68.7 मिमी, राजनांदगांव 67.6 मिमी, बलरामपुर 64.6 मिमी बारिश दर्ज हुई है।

Read More : CG Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें अपने क्षेत्र का हाल…

CG Weather Update : वहीं प्रदेश में न्यूनतम तापमान की एक नजर डालें तो बलरामपुर 24.2 डिग्री, दंतेवाड़ा में 25 डिग्री, कांकेर 24.3 डिग्री, बस्तर 23 डिग्री। सबसे कम तामपान प्रदेश में दुर्ग जिले का रहा, जो कि 22.2 डिग्री हैं।

भारी बारिश का अलर्ट

मौजम विभाग ने 4 अगस्त के सुबह 8:30 बजे तक के लिए मुंगेली, पेंड्रा, कबीरधाम जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं। वहीं राजनांदगांव, कोरिया, बिलासपुर, दुर्ग और बेमेतरा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

RELATED POSTS

View all

view all