CG Weather Update : प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से ही हो रही बूंदा-बांदी, तो इन जिलों में भारी बारिश के आसार! मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

Spread the love

CG Weather Update : राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में आज सुबह से बूंदा-बांदी जारी हैं। पिछले कुछ दिनों से दिन भर की भीषण गर्मी के बाद शाम होते ही गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में नर्म और शुष्क हवाओं का आगमन जारी है। इसके चलते अभी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बीती रात को जमकर बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी का आगमन जारी है और दक्षिण से आ रही हवाओं ने प्रदेश के तापमान को प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के सरगुजा,सूरजपुर बस्तर और पेंड्रा समेत कई जिलों में तेज अंधड़ के साथ-साथ ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना जताई हैं। साथ ही प्रदेश के तापमान में विशेष परिवर्तन होने की भी संभावना जताई गई है। इसके लिए मौसम विब्जा ने येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया हैं।


Spread the love