रायपुर। CG Weather Update : मौसम ने जैसे ही छत्तीसगढ़ में दस्तक दी हैं वैसे ही पूरे प्रदेशभर में काले बादल छाए हुए हैं। कल यानी सोमवार से ही कई जिलों में बारिश जारी है जो अभी तक चल रही हैं। लगातार बारिश से प्रदेश के तापमान में भारी गिरवाट आई है।
कल की बात करें तो प्रदेश में अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस सूरजपुर में रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस कबीरधाम में रहा। वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर कहा है कि 27 जून को बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम जिलों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से अतिभारी वर्षा होने की संभावना है। रायगढ़ जिला में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं कोरिया, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, महासमुंद, बालोद, राजनांदगाव और बीजापुर जिलों मे एक 2 स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।