रायपुर। CG Weather Update : बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के लोगों को भारी उमस ने परेशान कर रखा हैं। प्रदेश में बारिश हुए सप्ताहभर से ज्यादा का समय हो चुका हैं। ऐसे में सभी उम्मीद लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द बादल बरसे। इसी बीच मौसम विभाग की मानें तो आज रात प्रदेशभर में बारिश हो सकती हैं।
दरअसल मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के बाद आने वाले दिनों में अब उत्तर छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है। रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार समेत संभाग के अन्य जिलों में हल्के बादल रह सकते हैं। तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। वहीं बिलासपुर संभाग के जिलों में गर्मी और उमस का माहौल है । कुछ जगहों पर स्थानीय प्रभाव से हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है । कुछ स्थानों पर आज भी तेज गर्मी और उमस के हालात रहेंगे।
मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी द्रोणिका हिमालय की तराई में लगातार बनी हुई है। एक ऊपरी हवा का चक्रवात उत्तर- पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसके असर से कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तापमान में बदलाव नहीं होगा लेकिन 4 सितंबर से अच्छी बारिश हो सकती है।