CG Weather Update : भीषण गर्मी से लोग परेशान, अभी और बढ़ेगा बढ़ेगा पारा, मौसम विभाग में लू को लेकर जारी किया अलर्ट

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। CG Weather Update : प्रदेशवासी इन दिनों भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं। तापमान में दिनों-दिन लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वहीं आगामी दिनों में गर्मी और बढ़ने के आसार है। इसी बीच मौसम विभाग ने लगातार बढ़ती गर्मी को लेकर कई जिलों में लू (हीट वेव) का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले 4 दिनों के भीतर पारा 3-4 डिग्री तक ऊपर जा सकता है। इसके साथ ही आने वाले 7 मई को तेज गर्मी की संभावना जताई गई है।

READ MORE : CG Weather Update : बिलासपुर, रायपुर समेत इन इलाकों में तेज बारिश के साथ आंधी की संभावना, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, रायगढ़, कोबरा जिले को लेकर मौसम विभाग ने लू चलने की चेतावनी दी है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है। रायगढ़ जिले में तापमान 42.8 डिग्री दर्ज किया गया, तो वहीं न्यूनतम तापमान गुरुवार की तरह बलराम में ही 18.7 डिग्री रहा है। इसके साथ ही प्रदेश के ऐसे 10 जिले हैं जहां तापमान 40 डिग्री के ऊपर रहा है। मौसम विभाग ने इन इलाकों पर भी तापमन में बढ़ोतरी होने की बात कही है।

मौसम विभाग के अनुसार रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री दर्ज किया गया है। रायपुर के माना का तापमान 40.5 डिग्री, बिलासपुर का तापमान 40.4 डिग्री, अंबिकापुर का तापमान 37.8 डिग्री, पेंड्रा का तापमन 37.8 डिग्री, जगदलपुर का तापमान 39.4 डिग्री, राजनांदगांव का तापमान 42 डिग्री और दुर्ग जिले का तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया है।


Spread the love