नई दिल्ली। CG Weather Update : छत्त्तीसगढ़ में लोगों को आज और कल भयंक लू का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश के कई जिलों में लू की संभावना जताई गई है। प्रदेश में तापमान का पारा 47 डिग्री तक पहुंच गया है। लोगों को परेशानी का सामना पड़ रहा है। वहीं दोपहर में लोगों को घर के भीतर हिदायत जारी है।
Read More : CG Weather Update : भीषण गर्मी से लोग परेशान, अभी और बढ़ेगा बढ़ेगा पारा, मौसम विभाग में लू को लेकर जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 31 मई को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, राजनन्दगाँव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, रायपुर, बलोदाबाजार-भांटापारा, महासमुंद, दुर्ग एवं बेमेतरा जिलों में एक दो पॉकेट में ग्रीष्म लहर और उष्ण रात्रि जैसी स्थिति होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, धमतरी, बालोद एवं मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एवं कबीरधाम जिलों में एक दो पॉकेट में ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति होने की आशंका जताई गई है।
वहीं प्रदेश में 1 जून को सरगुजा, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, सक्ती, मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी, राजनन्दगाँव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, रायपुर, बलोदाबाजार-भांटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा एवं कबीरधाम जिलों में एक दो पॉकेट में ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति होने की संभावना जताई गई है।