रायपुर। CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। नौतपे में दोपहर तेज धुप रहने के बाद देर शाम आंधी-तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी हो रही हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है।
Read More : CG Weather Update : प्रदेश के कई इलाकों में होगी बारिश, तेज आंधी के साथ वज्रपात के भी आसार, जानें अपने क्षेत्र का हाल…
इसी के साथ मौसम विभाग ने कई जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार बस्तर, गरियाबंद, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और सुकमा में तेज हवाएं चलेगी वहीं हल्की बारिश होने की भी संभावनाएं हैं।
बता दें कि, दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा आ रही है। इसी के चलते प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार कल प्रदेश का सबसे ज्यादा गर्म जिला धमतरी रहा। धमतरी में कल 41.8 डिग्री और राजधानी रायपुर में 40.2 डिग्री तापमान दर्ज किया है।