रायपुर। CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में आज फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद भी जबरदस्त बारिश देखने को नहीं मिली है। वहीं लोगों को उमस से परेशानी का सामना पड़ रहा है। जिससे लोगों को जल्द ही राहत मिलने जा रही है। मौसम विभाग ने इस बीच कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग (IMD Raipur) के अनुसार, अगले 24 घंटों में बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कोरबा, रायगढ़, सक्ती, सूरजपुर में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।