CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Spread the love

 

रायपुर। CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में फिर मानसून की एक्टिविटी तेज होने वाली है। मौसम विभाग ने रविवार को कई क्षेत्रों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में कुसमी, अंबिकापुर और कुनकुरी में 90 मिलीमीटर बारिश हुई है। तो वहीं बलौदाबाजार में 60, मनेंद्रगढ़ में 40 और रामानुजगंज में 70 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटो में प्रदेश के दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अतत भारी वर्षा होने की संभावना है। इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इसी तरह जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सक्ती, मुंगेली,जांजगीर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, दुर्ग, बेमेतरा, बस्तर और कोंडागााँव जिलों में एक- दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।


Spread the love