रायपुर। CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह एक्टिव हो गया है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
प्रदेश के 24 घंटे में अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अलगे 24 घंटों में प्रदेश के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर व नारायणपुर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। ये येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अगले 48 घंटे का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, अलगे 48 घंटों में प्रदेश के बलरामपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा व बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। ये येलो अलर्ट जारी किया गया है।