Live Khabar 24x7

CG Weather Update : प्रदेश में दों दिनों तक होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

September 3, 2023 | by livekhabar24x7.com

CG Weather Update

रायपुर। CG Weather Update : काफी दिनों के बाद छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज देर रात से कल तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो औसत समुद्र तल पर मॉनसून द्रोणिका हिमालय की तराई पर बना हुआ है। एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास बना हुआ है तथा यह 4.5 किमी. ऊपर तक विस्तारित है।

आज प्रदेश के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, रायपुर, बस्तर,बीजापुर, सुकमा में हैवी रेन का अलर्ट जारी किया गया है।

सरगुजा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, बिलासपुर, कबीरधाम, बस्तर, सुकमा के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गरज-चमक और वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है।

RELATED POSTS

View all

view all