CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन 5 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
September 6, 2023 | by livekhabar24x7.com
Raipur : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में फिर से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने लगी है। राजधानी समेत आसपास के इलाके में पिछले कुछ दिनों बारिश हुई है। राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने 7 सितंबर के सुबह 08:30 तक के लिए अलग अलग जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें राजनांदगांव, नारायणपुर, कांकेर, बीजापुर और सुकमा जिले शामिल है।
CG Weather Update : प्रदेश के कई जिलों में बीते तीन दिनों से बारिश हो रही है। ऐसे में आज भी कई जगह में बारिश के संकेत है। मंगलवार को राजधानी रायपुर में सुबह बादल छाए रहे लेकिन दोपहर में तेज धूप निकल गई जिससे लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। देर शाम फिर से बादल छाए रहे लेकिन तेज बारिश नहीं हुई।
RELATED POSTS
View all