Live Khabar 24x7

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी समेत कई जिलों में हो रही झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से मिली राहत…

July 15, 2023 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। CG Weather Update : बीते कुछ दिनों से राजधानी समेत प्रदेशभर के लोग भीषण गर्मी से परेशान हो रहे थे। जो आज काफी हद तक कम हो गई हैं। दरअसल बीते 2 घंटों से राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही हैं।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्‍तीसगढ़ में मानसूनी तंत्र पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और इसके प्रभाव से रायपुर समेत कई जिलों में बारिश होने लगी है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार रविवार से अगले तीन दिनों तक प्रदेश भर में अच्छी बारिश के आसार है।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार बने हुए है। रायपुर का अधिकतम व न्यूनतम तापमान दोनों ही सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। रायपुर का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस वर्ष मानसून के विलंब के चलते एक जून से लेकर अब तक सामान्य से काफी कम वर्षा हुई है।

RELATED POSTS

View all

view all