रायपुर। CG Weather : छत्तीसगढ़ में बिजली गरजने और बारिश का सिलसिला जारी है। मॉनसून सक्रीय होने के चलते प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने गुरुवार को कई इलाकों के लिए चेतवानी जारी की है। इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 घंटों में बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, गरियाबंद, कबीरधाम, कोंडागांव, महासमुंद, मुंगेली में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और बारिश की संभावना है।