रायपुर। CGBSE Result : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (cgbse.nic.in.) पर जाकर अपना परिणाम चेक कर रहे हैं। कई छात्रों ने टॉप किया है। जिसमें से हर छात्र-छात्रों का सफर संघर्ष भरा रहा है। ऐसी ही एक छात्र जिसने यूट्यूब से पढ़कर टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।
यू-ट्यूब से पढ़कर बना टॉपर
वहीं दूसरी तरफ कोरबा जिले के कटघोरा के चैतमा निवासी शुभ अग्रवाल ने 12वीं के बोर्ड एग्जाम में आठवीं रैंक हासिल की है। शुभ अग्रवाल अभी बिलासपुर में अपने रिश्तेदार के यहां हैं। कटघोरा के जय भारत इंग्लिश मीडियम के छात्र शुभ अग्रवाल ने बताया कि वो जिला स्तर पर टॉप करना चाहता थे। लेकिन, स्टेट लेवल पर टॉप कर वह बहुत खुश हैं। उन्होंने दो-तीन घंटे पढ़ाई की थी।
इसके साथ ही यू-टयूब देखकर पढ़ाई की। शुभ सीए बनना चाहते हैं। जिसके बाद वह यूपीएससी की तैयारी कर अपने माता-पिता के सपनों को साकार करेंगे। शुभ अग्रवाल ने कहा कि ऐसे विद्यार्थी जिनके कम मार्क्स आए हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्हें फिर से मेहनत और लगन के साथ तैयारी करनी चाहिए।