CGPSC Interview : छत्तीसगढ पीएससी ने इंटरव्यू डेट का किया ऐलान, इन निर्देशों का करना होगा पालन

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। CGPSC Interview : सीजीपीएससी 2023 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर निकलकर सामने आई है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इंटरव्यू नई तारीख का ऐलान कर दिया है। अब 16 नवंबर से अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा, जो 27 नवंबर तक चलेगा।

बता दें कि इससे पहले इंटरव्यू की तारीख 15 अक्टूबर थी। लेकिन नए सदस्यों और कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों की संख्या में वृद्धि के कारण आयोग ने साक्षात्कार स्थगित कर दिया था। जिसके बाद आज आयोग ने नई तारीख का ऐलान कर दिया है। अब उम्मीदवारों को 16 से 27 नवंबर तक इंटरव्यू देना होगा।

लिखित परीक्षा में चयनित सभी परीक्षार्थियों को अपने दस्तावेजों का सत्यापन इंटरव्यू के एक दिन पहले करवाना होगा. इसके लिए पहले पाली में सुबह 10 बजे से एक बजे और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सत्यापन करवाना होगा। अभ्यर्थी प्रथम पाली में सुबह 9:30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 1: 30 बजे तक आयोग कार्यालय पहुंच जाए. बिना सत्यापन करवाए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स सीजीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं।


Spread the love