CGPSC ने अधिसूचना की जारी, 242 पदों के लिए होगी परीक्षा, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

Spread the love

 

रायपुर। CGPSC छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इस साल 242 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. सीजी पीएससी 2023 की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए एक दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, ऑनलाइन आवेदन की ये प्रक्रिया 30 दिसंबर तक चलेगी.

इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा के लिए आयोग की अधिकारी वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आयोग द्वारा जारी किए गए परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक पीएससी की प्री यानि प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को सुबह 10 बजे से 12 बजे और अपरान्ह 03 तीन बजे से शाम 05 बजे तक होगी. वहीं मेंस यानि मुख्य परीक्षा 13,14,15 और 16 जून 2024 को ली जाएगी.

लोक सेवा आयोग द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. आपको बता दें कि कुल 242 पदों में सबसे अधिक सहकारी निरीक्षक के 44 पद शामिल किए गए हैं, वहीं लदार के 42, राज्य कर निरीक्षक के 34 पदों पर भर्ती होगी। डिप्टी कलेक्टर के 8, राज्य वित्त सेवा अधिकारी के 6 पद, सहायक पंजीयक के 14, जिला सेनानी के 11, जिला आबकारी अधिकारी के 11, आदिम जाती विकास विभाग में 10 पदों पर भर्ती निकली है.

LIvekhabhar | Chhattisgarh News
LIvekhabhar | Chhattisgarh News
LIvekhabhar | Chhattisgarh News

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *